REET LEVEL 2 HINDI ANSWER KEYS तृतीय श्रेणी शिक्षक हिंदी विषय का प्रश्न पत्र उत्तरकुंजी सहित

Table of Contents

3RD GRADE TEACHER  ANSWER KEYS 2023


SUBJECT – HINDI


DATE – 26 FEBRUARY,  2023


ANSWER KEYS RELEASE – 18 MARCH , 2023
REET LEVEL 2 HINDI ANSWER KEYS
        REET LEVEL 2 HINDI ANSWER KEYS

1.भादला सोलर पार्क स्थित है

(A) जैसलमेर

(B) जोधपुर

(C) जालौर

(D) झालावाड़


2. बीकानेर राज्य प्रजा परिषद् की स्थापना कब हुई ?

(A) 1936 में

(B) 1940 में

(C) 1942 में

(D) 1945 में


3. ‘हर रौ हिंडोळौ’ कद गायो जावै ?

(A) किणी रै जलम माथै

(B) किणी रै विदाई माथै

(C) किणी री मिरतू माथै

(D) तिंवार माथै


4.’नरमा’ किस फ़सल की किस्म है ?

(A) गेहूँ

(B) चावल

(C) कपास

(D) मक्का


5.’बोल भारमली’ रा रचनाकार है

(A) मेघराज मुकुल

(B) नेमनारायण जोशी

(C) महावीरप्रसाद जोशी

(D) सत्यप्रकाश जोशी


6.’जिप्सीफेरस’ मृदा कृषि विभाग, राजस्थान मृदा वर्गीकरण के अनुसार में पाई जाती है ।

(A) अजमेर

(B) बीकानेर

(C) कोटा

(D) जोधपुर


7. वह नदी जो ‘वन की आशा’ के नाम से जाना जाता है –

(A) लूनी नदी

(B) बनास नदी

(C) माही नदी

(D) बाणगंगा नदी


8. राजस्थानी काव्य में ‘डांखळा’ नांव सूं नवी काव्य-रूप चलाय घणा चावा हुया

(A) किशोर कल्पनाकांत

(B) मोहन आलोक

(C) कल्याणसिंह राजावत

(D) रघुराजसिंह हाड़ा


9. ‘हरियाली अमावस्या’ का पर्व किस माह में मनाया जाता है ?

(A) फाल्गुन अमावस्या

(B) श्रावण अमावस्या

(C) भाद्रपद अमावस्या

(D) आषाढ़ अमावस्या


10. प्रसिद्ध चित्रकार ‘साहिबराम’ किस चित्रकला शैली से सम्बन्धित हैं ?

(A) नाथद्वारा शैली

(B) किशनगढ़ शैली

(C) जयपुर शैली

(D) बूंदी शैली


11. राजस्थान में स्त्रियों द्वारा लहरिया किस अवसर पर पहना जाता है ?

(A) सावनी तीज पर

(B) कजली तीज पर

(C) आखा तीज पर

(D) रामनवमी पर

12. वर्ष 2011 की जनगणनानुसार राजस्थान में वह जिला, जहाँ शहरी जनसंख्या राज्य में सर्वाधिक रही, है –

(A) जयपुर

(B) जोधपुर

(C) कोटा

(D) अजमेर

13. किण संत री वाणियां रो संग्रै ‘अणभै वाणी’ रै नांव सूं जाण्यो जावै ?

(A) श्री रामचरण जी

(B) चरणदास जी

(C) दीन दरवेश

(D) पीपाजी

14. एक जैसे नौ महल किस किले में बने हुए हैं ?

(A) तारागढ़

(B) चित्तौड़गढ़

(C) नाहरगढ़

(D) गागरोण

15. जून से सितम्बर माह में वर्षा में अधिकतम भिन्नता ज़िले में अभिलिखित की जाती है।

(A) जालौर

(B) जैसलमेर

(C) बीकानेर

(D) श्रीगंगानगर

16. राजस्थान के किस क्षेत्र की रम्मत अधिक प्रसिद्ध है ?

(A) जालौर

(B) जोधपुर

(C) बीकानेर

(D) नागौर

17.निम्नलिखित में से राजस्थान के किस जिले में आई.एस.एफ.आर.-2021 के अनुसार वन क्षेत्र सर्वाधिक है ?

(A) अलवर

(B) बारां

(C) उदयपुर

(D) कोटा

18. राजस्थान में 1857 की क्रांति की शुरूआत कहाँ से हुई ?

(A) नसीराबाद

(B) एरिनपुरा

(C) खेरवाड़ा

(D) नीमच

19. पश्चिमी राजस्थानी रो चावौ नांव छै

(A) जयपुरी

(B) मालवी

(C) मारवाड़ी

(D) मेवाती

20. भरतपुर प्रजामण्डल कहाँ स्थापित किया गया था ?

(A) भरतपुर

(B) हिसार

(C) रेवाड़ी

(D) नदबई

21.निम्नांकित में से राजस्थान में जायद की फसल की सही अवधि कौन सी है ?

(A) मार्च से जून

(B) जून से सितंबर

(C) अक्टूबर से दिसंबर

(D) जनवरी से मार्च

3RD GRADE ANSWER KEYS
22. रूपारेल नदी का उद्गम होता है –

(A) उदयनाथ

(B) रघुनाथगढ़

(C) कुम्भलगढ

(D) राजोरगढ़

23. राजस्थान के ‘ आदिवासियों का कुंभ’ किस मेले को कहा जाता है ?

(A) तेजाजी मेला

(B) बेणेश्वर मेला

(C) जैसलमेर मेला

(D) पुष्कर मेला

24. मल्लीनाथजी पशु मेला कब प्रारम्भ होता है ?

(A) चैत्र कृष्ण एकादशी

(B) चैत्र शुक्ल एकादशी

(C) चैत्र कृष्ण नवमी

(D) चैत्र अमावस्या

25. कोलायत झील किस शहर के समीप स्थित है।

(A) जोधपुर

(B) उदयपुर

(C) बीकानेर

(D) जयपुर

26. ‘बिज्जी’ किस साहित्यकार का उपनाम है ?

(A) कन्हैयालाल सेठिया

(B) दुरसा आढ़ा

(C) बाबवजी चतुरसिंह

(D) विजयदान देथा

27. कुम्भलगढ़ दुर्ग का प्रारम्भिक संस्थापक कौन था ?

(A) मान मौर्य

(B) राणा लाखा

(C) कुंवर पृथ्वीराज

(D) सम्प्रति

28. ‘बीसलदेव रास’ री कथा में नायक-नायिका हैं।

(A) राजा बीसलदेव अर रांणी राजमती

(B) राजा बीसलदेव अर रांणी तारामती

(C) राजा बीसलदेव अर रांणी भागमती

(D) राजा हरिश्चन्द्र अर रांणी तारामती

29. गणेश्वर सभ्यता किस नदी के किनारे स्थित है ?

(A) आयड़ नदी

(B) बनास नदी

(C) कांतली नदी

(D) कोठारी नदी

30. पर्यटन स्थल ‘चाँद बावड़ी’ कहाँ अवस्थित है ?

(A) धौलपुर

(B) भानगढ़

(C) आभानेरी

(D) तलवाड़ा

31. राजस्थान का खीचन गाँव जाना जाता है –

(A) कुरजां

(B) चरस

(C) साइबेरियन सारस

(D) तिलोर

32. राजस्थान में कौन सी मृदा में क्रोमोस्टर्ट्स उपमृदाकण का विशेष महत्व है ?

(A) वर्टीसोल्स

(B) एरिडीसोल्स

(C) इन्सेप्टिसोल्स

(D) अल्फीसोल्स

33 राजस्थानी में रामायण रा रचनाकार है –

(A) सायांजी

(B) दुरसाजी

(C) मेहोजी

(D) नैणसी

34. राजस्थान में स्वर्ण अयस्क के भण्डार मुख्यतः ज़िले में अनुमानित किये गये हैं ।

(A) बांसवाड़ा

(B) प्रतापगढ़

(C) राजसमंद

(D) डूंगरपुर

35. डूंगरपुर अर बांसवाड़ा खेतर री मुख्य बोली है –

(A) वागड़ी

(B) राठी

(C) शेखावाटी

(D) राजावाटी

36. जोधपुर के राठौड़ राजवंश का संस्थापक कौन था ?

(A) सीहा

(B) सांगा

(C) जोधा

(D) बीका

37. बांसवाड़ा जिले के सिवानिया, कालाखूंटा, घाटिया क्षेत्र खनिज के भण्डारों के लिये जाने जाते हैं।

(A) टंगस्टन

(B) चाँदी

(C) सीसा-जस्ता

(D) मैंगनीज़

38. सिलिसेढ़ लेक पैलेस राजस्थान के पर्यटन सर्किट में स्थित है।

(A) वागड़

(B) ढूंढाड़

(C) ब्रज मेवात

(D) मेवाड़

39. तेजाजी का जन्म कहाँ हुआ था ?

(A) गोगामेडी (हनुमानगढ़)

(B) खड़नाल (नागौर)

(C) ऊँडुकसमेर (बाड़मेर)

(D) भुण्डेल (नागौर)

40. रामसागर वन विहार अभयारण्य राजस्थान के किस जिले में अवस्थित है ?

(A) धौलपुर

(B) करौली

(C) भरतपुर

(D) सवाई माधोपुर

41. निर्माण श्रमिकों के बच्चों द्वारा किसी अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने पर राजस्थान सरकार द्वारा कितनी प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है?

(A) ₹2 लाख

(B) ₹1 लाख

(C) ₹8 लाख

(D) ₹11 लाख

42. नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का माध्यम निम्न में से किसे रखा गया है ?

(A) अंग्रेजी

(B) हिन्दी

(C) संस्कृत

(D) मातृभाषा / स्थानीय भाषा

43. प्रारम्भिक शिक्षा से तात्पर्य कक्षा की शिक्षा से है ।

(A) 1 से 5

(B) 1 से 6

(C) 1 से 8

(D) 1 से 10

44. विश्वामित्र दाधीच……..के क्षेत्र में अपने योगदान के लिये प्रसिद्ध हैं ।

(A) संगीत

(B) अभिनय

(C) चित्रकला

(D) साहित्य

45. कोठारी आयोग के अध्यक्ष थे –

(A) स्वामी सिंह

(B) लक्ष्मण सिंह

(C) दातार सिंह

(D) प्रभुदान सिंह

46. भारत और फ्रांस मध्य एक संयुक्त वायु सेना अभ्यास जिसे के नाम से जाना जाता है, 26 अक्टूबर 2022 से जोधपुर में आयोजित किया गया।

(A) वायु शक्ति

(B) मित्र शक्ति

(C) विजय प्रहार

(D) गरुड़

47. निम्नलिखित में से कौन सा एशियाई विकास बैंक द्वारा वित्त पोषित नहीं है ?

(A) राजस्थान राज्य राजमार्ग निवेश कार्यक्रम – I

(B) राजस्थान मध्यम नगरीय क्षेत्र विकास परियोजना

(C) राजस्थान राज्य राजमार्ग निवेश कार्यक्रम प्रोजेक्ट – II

(D) राजस्थान राज्य राजमार्ग विकास कार्यक्रम – II

48. राजस्थान में मुख्य मंत्री निःशुल्क जाँच योजना को आरम्भ की गई।

(A) 2 अक्टूबर, 2013

(B) 31 अक्टूबर, 2013

(C) 7 अप्रैल, 2013

(D) 1 मई, 2013

49. निम्नांकित को सुमेलित कीजिए
राजस्थान राज्य के प्रतीक चिह्न             वैज्ञानिक नाम 

a. फूल                       i. गजेला बेनेट्टी

b. पशु                       ii. आर्डेओटिस नाइग्रिसेप्स

c. पेड़                       iii. टिकोमेला अण्डुलेटा

d. पक्षी                    iv. प्रोसोपिस सिनेरारिया

सही कूट का चयन कीजिए :

(A) a-iv, b-iii, c-i, d-ii

(B) a-iii, b-1, c-iv, d-ii

(C) a-ii, b-iv, c-iii, d-i

(D) a-i, b-ii, c-iv, d-iii

50. संगीत नाटक अकादमी ने सरताज नारायण माथुर को में योगदान के लिए पुरस्कृत किया है।

(A) लोक संगीत

(B) सितार वादन

(C) रंगमंच एवं अभिनय

(D) तबला

51. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की स्थापना कब की गयी थी ?

(A) 1952

(B) 1953

(C) 1954

(D) 1955

52. हवा महल की तीसरी मंजिल का नाम है –

(A) रतन मंदिर

(B) विचित्र मंदिर

(C) शरद मंदिर

(D) प्रकाश मंदिर

53. निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित नही है ?

(A) कन्हैयालाल बागल हवेली – चूरू

(B) निहाल टॉवर – धौलपुर

(C) मोडा पहाड़ – झुंझुनू

(D) हजरत कमरूद्दीन शाह की दरगाह – नागौर

54. स्वतन्त्रता सेनानी केसरी सिंह बारहठ की पैनोरामा कहाँ बनेगी ?

(A) रुणिचा, जैसलमेर

(B) बसवा, दौसा

(C) शाहपुरा, भीलवाड़ा

(D) तिजारा, अलवर

55. 25% आरक्षित सीटों में से ……..सीट अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अतिरिक्त असुविधाग्रस्त समूह वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित की गयी हैं ।

(A) 7.5%

(B) 1.5%

(C) 2.5%

(D) 16 %

56. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राज्य की कार्यपालिका शक्ति के बारे में हैं ?

(A) 154

(B) 156

(C) 158

(D) 159

57. …………….मेधावी छात्रा स्कूटी योजना राजस्थान में शिक्षा को सशक्त कर रही है।

(A) इंदिरा गांधी

(B) सशक्त नारी

(C) सावित्री देवी फुले

(D) काली बाई भील

58. निम्नलिखित में से किसे एथलेटिक्स श्रेणी में प्रथम महाराणा प्रताप पुरस्कार 1982-83 से सम्मानित नहीं किया गया था ?

(A) गोपाल सैनी

(B) राजकुमार अहलावत

(C) हामिदा बानो

(D) राजेन्द्र प्रसाद शर्मा

59.सिरैमिक इलेक्ट्रिकल रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट सेंटर कहाँ स्थित है ?

(A) बीकानेर

(B) चुरू

(C) जोधपुर

(D) जयपुर

60.अगर अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित सीटों के लिए समुचित मात्रा में आवेदन प्राप्त ना हो, तो उन्हें………. वर्ग से भरा जा सकता है।

(A) अनुसूचित जाति

(B) अनुसूचित जनजाति

(C) अन्य पिछड़ा

(D) सामान्य

61. किस जिले को विशेष रूप से दिव्यांग लोगों के सशक्तिकरण के लिए दिसम्बर 2022 में पुरस्कृत किया गया था ?

(A) बीकानेर

(B) जयपुर

(C) सिरोही

(D) अलवर

62. नई शिक्षा नीति 2020 में स्कूल शिक्षा में 10+2 पैटर्न स्थान पर इनमें से किस पैटर्न को अपनाया गया है ?

(A) 4 + 3 + 3 + 5

(B) 5 + 3 + 3 + 4

(C) 4 + 5 + 3 + 3

(D) 3 + 3 + 4 + 5

63. राजस्थान के निम्नलिखित पूर्व मुख्य सचिवों को उनके कार्यकाल के अनुसार कालानुक्रम में व्यवस्थित करें।

(A) सी. के. मैथ्यु – राजीव महर्षि –  निहाल चंद गोयल – डी. बी. गुप्ता

(B) राजीव महर्षि – सी. के. मैथ्यु – निहाल चंद गोयल डी. बी. गुप्ता

(C) निहाल चंद गोयल – सी. के. मैथ्यु – राजीव महर्षि डी. बी. गुप्ता

(D) राजीव महर्षि – निहाल चंद गोयल – सी. के. मैथ्यु – डी. बी. गुप्ता

64. स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के सन्दर्भ में दिये गये कथनों में से कौन सा कथन गलत है ?

(A) ये विद्यालय CBSE से मान्यता प्राप्त हैं ।

(B) यह कक्षा 6 से 12 तक के आवासीय अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय हैं ।

(C) इन विद्यालयों का संचालन समसा के तहत राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् (RCSCE) द्वारा किया जाता है।

(D) इन विद्यालयों में सह – शिक्षा (Co-Education) की व्यवस्था है ।

65. राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में G20 अध्यक्षता की पहली शेरपा बैठक दिसम्बर 2022 में आयोजित की गई थी ?

(A) जयपुर

(B) जैसलमेर

(C) कोटा

(D) उदयपुर

66. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए ।

(A) बंदूक एक बहुत उपयोगी शस्त्र है।

(B) श्रीकृष्ण के अनेकों नाम हैं ।

(C) एक गाय, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रही हैं।

(D) काशी सदा से भारतीय संस्कृति का केंद्र रहा है।

67. ‘स्त्रीलिंग’ शब्द नहीं है

(A) चट्टान

(B) चंदन

(C) चपला

(D) चमक

68. निम्नलिखित वर्णों को उनके उच्चारण स्थान से सुमेलित कीजिए-

1. क             a दन्त

2. त            b. तालु

3. न             C. कण्ठ

4. श            d. नासिका

(A) 1-a, 2-b, 3-c, 4-d

(B) 1-a, 2-c, 3-d, 4-b

(C) 1-c, 2-a, 3-d, 4-b

(D) 1-b, 2-d, 3-a, 4-c

69. संबंधबोधक अव्यय प्रयुक्त हुआ है –

(A) जल के बिना जीवन संभव नहीं हैं।

(B) वह थोड़ा ही चल सकी।

(C) कमला ऊपर बैठी है।

(D) वह ईमानदारी से काम करता है।

70. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द जातिवाचक संज्ञा से निर्मित भाववाचक संज्ञा नहीं है ?

(A) शठता

(B) बन्धुत्व

(C) पशुता

(D) कंजूसी

71. ‘AREA’ अंग्रेजी शब्द के लिए हिन्दी पारिभाषिक शब्द है।

(A) अंचल

(B) क्षेत्र

(C) खण्ड

(D) मंडल

72. ‘मतैक्य’ शब्द का सही संधि-विच्छेद है –

(A) म + ऐक्य

(B) मति + एक्य

(C) मत + ऐक्य

(D) मत + एक्य

73. ‘फारसी शब्द’ नहीं है –

(A) आबरू

(B) आवारा

(C) इलाज

(D) चश्मा

74. वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द है –

(A) बूढा

(B) रोड

(C) बड़ाई

(D) सोड़ा

75. निम्नलिखित में से भाषा की लघुतम लिखित इकाई है।

(A) ध्वनि

(B) पद

(C) शब्द

(D) वर्ण

76. निम्नलिखित में से क्रिया के विषय में कौन सा कथन गलत है ?

(A) क्रिया से काम के करने या होने का बोध होता है।

(B) क्रिया एक अविकारी शब्द है ।

(C) क्रियाएँ धातुओं, संज्ञा या विशेषण शब्दों से भी बनती हैं।

(D) रचना की दृष्टि से क्रिया के अकर्मक और सकर्मक दो भेद होते हैं।

77. निम्नलिखित में से योगरूढ़ शब्द का उदाहरण कौन सा है ?

(A) उपकार

(B) घुड़सवार

(C) आगबबूला

(D) एकदंत

78.  निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर प्रश्न का उत्तर दीजिए:

सुख-दुख में मुस्काना धीरज से रहना,

वीरों की माता हूँ वीरों की बहना ।

मैं वीर नारी हूँ

साहस की बेटी,

मातृभूमि-रक्षा को

वीर सजा देती ।

आकुल अंतर की पीर राष्ट्र हेतु सहना,

वीरों की माता हूँ वीरों की बहना ।

मात-भूमि जन्म भूमि

राष्ट्र-भूमि मेरी,

कोटि-कोटि वीर पूत

द्वार-द्वार देरी ।

जीवन भर मुस्काए भारत का अँगना,

वीरों की माता हूँ वीरों की बहना ।

प्रश्न : भारत का अँगना कब तक मुस्कराए ?

(A) पल-भर

(B) जीवन-भर

(C) उम्रदर

(D) मुट्ठी-भर

79. निम्नलिखित में से किस युग्म में विलोम का सही प्रयोग नही है ?

(A) जंगम – स्थावर

(B) कोमल – कठोर

(C) गरल – विष

(D) उत्कर्ष – अपकर्ष

80. लक्षणा शब्द शक्ति के कौन से भेद हैं ?

(A) रूढ़ा, प्रयोजनवती

(B) शाब्दी, आर्थी

(C) प्रयोजनवती, व्यंजना

(D) अत्युक्ति, आर्थी

81. किस वाक्य में उद्धरण चिह्न का प्रयोग हुआ है ?

(A) माँ ने कहा- बेटा उन्नति करो

(B) वाह! कितना सुन्दर दृश्य है

(C) ‘कामायनी’ जयशंकर प्रसाद की सर्वश्रेष्ठ कृति है ।

(D) साकेत : एक अध्ययन

82. ‘वह आम को खा रहा है।’ वाक्य में अशुद्धि है –

(A) लिंग संबंधी

(B) कारक संबंधी

(C) वचन संबंधी

(D) क्रिया संबंधी

83. वर्तनी की दृष्टि से कौन से समूह में सभी शब्द शुद्ध हैं ?

(A) आंसू, खंबा, निशंग

(B) वृद्धि, योद्धा, सामर्थ्य

(C) वयंग, ऊंचा, निमित्त

(D) कनिष्ट, उज्यनी, दांत

84. ‘अंतःस्थ’ व्यंजन नहीं है –

(A) य

(B) र

(C) ल

(D) ब

85.  निम्नलिखित में से किस विकल्प में मुहावरा और उसका अर्थ सुमेलित नहीं है ?

(A) अंगारों पर पैर रखना जोखिम मोल लेना ।

(B) कलेजे पर साँप लोटना – नफरत करना। 

(C) नब्ज पहचानना स्वभाव जानना ।

(D) देवता कूच करना घबरा जाना।

86. ‘हरकत’ का अनेकार्थक शब्द समूह है –

(A) गति, चेष्टा

(B) दीन, निकृष्ट अभिमान

(C) इज्जत,

(D) प्राण, जीवन

87. ‘अपने से बड़ों का आदर करना उचित है।’ वाक्य में रेखांकित शब्द कौन सा सर्वनाम है ?

(A) निश्चयवाचक सर्वनाम

(B) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

(C) संबंधवाचक सर्वनाम

(D) निजवाचक सर्वनाम

88. ‘एक देश से दूसरे देश में माल भेजना’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है –

(A) आयात

(B) यांत्रिकी

(C) भारोपीय

(D) निर्यात

89. निम्नलिखित में से अशुद्ध शब्द कौन सा है ?

(A) प्रदर्शिनी

(B) प्रवृत्त

(C) दधीचि

(D) ज्येष्ठ

90. निम्नलिखित में से जातिवाचक संज्ञा से बना भाववाचक संज्ञा शब्द कौन सा है ?

(A) बुढ़ापा

(B) मिठास

(C) सजावट

(D) ममता

91. ‘प्रभा एक सुशील कन्या है’ वाक्य में विशेष्य है।

(A) सुशील

(B) प्रभा

(C) कन्या

(D) एक

92. निम्नलिखित में से मिश्र वाक्य का उदाहरण छाँटिए –

(A) हम खाना खा चुके ।

(B) जो कवि लोकप्रिय होता है, उसका सम्मान सभी करते हैं।

(C) अच्छे लड़के परिश्रमी होते हैं ।

(D) वह अस्वस्थ था और इसलिए परीक्षा में सफल न हो सका।

निर्देश: निम्नलिखित अपठित पद्यांश को पढ़कर प्रश्न के उत्तर
दीजिए (प्रश्न क्रमांक 93 से 95 )

चंचल पग दीपशिखा के घर

गृह, मग, वन में आया वसंत।

सुलगा फाल्गुन का सूनापन

सौन्दर्य शिखाओं में अनंत

सौरभ शीतल की ज्वाला से

फैला उर-उर में मधुर दाह

आया बसन्त, भर पृथ्वी पर

स्वर्गिक सुन्दरता का प्रवाह

कलि के पलकों में मिलन स्वप्न

अलि के अंतर में प्रणय गान

लेकर आया, प्रेमी वसंत

आकुल जड़-चेतन स्नेह प्राण !

93. धरती पर स्वर्ग जैसा सौन्दर्य कब होता है ?

(A) फाल्गुन में

(B) वसंत में

(C) चैत्र में

(D) होली आने पर

94 ‘सौरभ शीतल’ से क्या अभिप्राय है?

(A) फाल्गुन के सूनेपन से

(B) धरती के सौन्दर्य से

(C) सुगंधित वातावरण से

(D) जड़-चेतन से

95 ‘अलि’ का पर्यायवाची है –

(A) मधुमास

(B) वासव

(C) माधव

(D) मधुप

96. निम्नलिखित में से योगरूढ़ शब्द कौन सा है ?

(A) आकाश

(B) त्रिनेत्र

(C) विद्यालय

(D) पत्थर

97. ‘निवारण’ शब्द में उपसर्ग है –

(A) निः

(B) नी

(C) निर्

(D) नि

98. ‘जो प्रमाण से सिद्ध हो सके’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है –

(A) प्रयोजनीय

(B) अप्रामाणिक

(C) अप्रमेय

(D) प्रमेय

99. पुरुषवाचक सर्वनाम के भेदों की संख्या कितनी है ?

(A) दो

(B) तीन

(C) पाँच

(D) आठ

100. शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए –

(A) वह पानी से पौधों को सींचता है।

(B) सभी वर्ग के लोग उपस्थित थे।

(C) उसका कद मुझसे बड़ा है ।

(D) जो लोग अन्दर आना चाहते हैं, वे आ सकते हैं।

101 निम्नलिखित में से विलोम शब्द का असंगत युग्म छाँटिए

(A) अर्वाचीन – प्राचीन

(B) इति – अथ

(C) उपकार – अपकार

(D) अनुराग – राग

102. ‘सूर्य’ का पर्यायवाची है –

(A) अंशु

(B) प्रकाश

(C) सविता

(D) रश्मि

103 किस समूह में ‘अश्व’ के सभी पर्याय हैं ?

(A) घोटक, सोम, कानन

(B) पुरंदर, आम्र, विभु

(C) घोड़ा, तुरंग, हय

(D) तुरंग, घोटक, कंज

104 ‘तत्सम’ शब्द का चयन कीजिए –

(A) काजल

(B) घोड़ा

(C) अमृत

(D) गेहूँ

105. प्रत्यय से ( निर्मित) बने शब्द का चयन कीजिए –

(A) झगड़ालू

(B) उपग्रह

(C) परिपूर्ण

(D) भरपूर

106. क्रिया-विशेषण शब्द का चयन कीजिए –

(A) गरम

(B) प्रतिदिन

(C) रमेश

(D) पेड़

107. छाती पर पत्थर रखना’ मुहावरे का अर्थ है –

(A) हार मानना।

(B) किसी के धन पर लुभा जाना।

(C) किसी कठिन कार्य में सफलता प्राप्त

(D) धैर्यपूर्वक कष्ट सहन करना ।

108. निम्नलिखित में से तत्सम तद्भव का असंगत युग्म कौन सा है ?

(A) अरिष्ठ – रीठा 

(B) क्रोश – कोण

(C) घोटक  – घोड़ा

(D) काष्ठ – काठ

109. किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है ?

(A) आप आज शाम को क्या कर रहे हैं ?

(B) बच्चा रोता है।

(C) पूजा कपड़े धो रही है।

(D) मोहन सितार बजा रहा है।

110. ‘हमने एक शेर देखा’ वाक्य में काल का चयन चयन कीजिये –

(A) सामान्य भूतकाल

(B) सामान्य वर्तमान

(C) सामान्य भविष्यत्

(D) संभाव्य वर्तमान

111. ‘सोना, धतूरा, गेहूँ’ किस शब्द के अनेकार्थी हैं ?

(A) इंदु

(B) पिंगल

(C) कनक

(D) धान

112.’रत-रति’ युग्म शब्द का सही अर्थ है –

(A) लीन – प्रेम

(B) प्रेम – लीन

(C) लय – राग

(D) राग – लय

113. ‘मन की पवित्रता महत्वपूर्ण है’ अर्थ को प्रकट करने वाली लोकोक्ति है –

(A) हाथ सुमरिनी बगल कतरनी ।

(B) जिन खोजा तिन पाइयाँ, गहरे पानी पैठ।

(C) मन चंगा तो कठौती में गंगा ।

(D) होनहार बिरवान के होत चीकने पात ।

114. ‘SUMMON’ अंग्रेजी शब्द के लिए हिन्दी पारिभाषिक  शब्द है –

(A) बुलाना

(B) विसर्जित करना

(C) स्थगित करना

(D) भंग करना

115. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द-युग्म सही है ?

(A) अंब-जल, अंबु-माता

(B) अविलम्ब – सहारा, अवलम्ब – शीघ्र

(C) आकार – खान, आकर – रूप

(D) कृति – रचना, कृती – रचनाकार

116. निम्नलिखित में से संयुक्त वाक्य का चयन कीजिए

(A) वह साड़ी खरीदने बाज़ार गई ।

(B) जब मैं स्टेशन पर पहुँचा गाड़ी आ चुकी थी।

(C) हम घर से बाहर निकले और बारिश होने लगी ।

(D) विद्वान मनुष्य का सभी सम्मान करते हैं।

117. अंतस्थ व्यंजन कौन सा है ?

(A) य

(B) ख

(C) च

(D) क्ष

118. ‘पक्षी’ शब्द का पर्यायवाची है  –

(A) द्विज

(B) सोम

(C) शिलीमुख

(D) नभ

119. ‘आँखे खुलना ‘ मुहावरे का अर्थ है –

(A) ध्यान रखना

(B) इच्छा पूरी होना

(C) धोखा खाना

(D) सजग होना

120 ‘गत – गति’ का क्रमशः सही अर्थ प्रकट करने वाला शब्द युग्म है –

(A) चक्र – चाल

(B) बीता हुआ – चाल

(C) गूढ़ – बीता हुआ

(D) मापक – नक्षत्र

121 ‘लोकोत्तर’ में कारक की दृष्टि से कौन सा तत्पुरुष समास है ?

(A) करण तत्पुरुष

(B) अपादान तत्पुरुष

(C) सम्प्रदान तत्पुरुष

(D) अधिकरण तत्पुरुष

122 निम्नलिखित में से स्त्रीलिंग शब्द नहीं है –

(A) युवा

(B) गुणवती

(C) डिब्बा

(D) नेत्री

123 निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य कौन सा है ?

(A) सारी दुनिया भर में यह बात फैल गई।

(B) शायद वह जरूर जाएगा।

(C) किसी और से परामर्श लीजिए ।

(D) सप्रमाण सहित स्पष्ट कीजिए ।

124. ‘सबकी मति भ्रष्ट होना’ अर्थ को प्रकट करने वाला मुहावरा है –

(A) गर्दन पर छुरी फेरना

(B) खटाई में पड़ना

(C) कुएँ में ही भाँग पड़ना

(D) गूंगे का गुड़

125. किस शब्द में ‘अव्ययीभाव’ समास है ?

(A) यशप्राप्त

(B) आजीवन

(C) महादेव

(D) पंचतंत्र

126 निम्नलिखित में से कौन सा गुण व्याख्यान विधि का नहीं है ?

(A) यह मनोवैज्ञानिक विधि है।

(B) यह विधि उच्च कक्षाओं के लिए उपयोगी है।

(C) यह कम खर्चीली विधि है।

(D) यह कम समय में अधिक ज्ञान प्रदान करने वाली विधि है ।

127. भाषायी कौशल का सही क्रम है –

(A) सुनना, लिखना, बोलना, पढ़ना

(B) सुनना, पढ़ना, लिखना, बोलना

(C) सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना

(D) सुनना, पढ़ना, बोलना, लिखना

128. हिन्दी शिक्षण में शाखीय अभिक्रमित अनुदेशन की निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता नहीं है ?

(A) पदों का आकार अपेक्षाकृत बड़ा होता है।

(B) इसमें विद्यार्थी अनुक्रिया के रूप में सही विकल्प का चयन करता है।

(C) नवीनता व विविधता पायी जाती है।

(D) यह छोटी कक्षाओं हेतु अधिक उपयोगी है।

129. कविता शिक्षण की विधि नहीं है –

(A) गीत प्रणाली

(B) शब्दार्थ – कथन – प्रणाली

(C) खण्डान्वय प्रणाली

(D) सूत्र प्रणाली

130. भाषा शिक्षण में दृश्य-श्रव्य साधनों का मुख्य प्रयोजन है।

(A) शिक्षक के कार्य को सरल बनाना

(B) विद्यार्थियों की विभिन्न इन्द्रियों को क्रियाशील बनाना

(C) छात्रों को नवीन उपकरणों की जानकारी देना

(D) कक्षा को नियन्त्रित रखना

131. कार्ड पर लिखे शब्दों का चित्रों के साथ मिलान करने का कार्य किस विधि में किया जाता है ?

(A) साहचर्य विधि

(B) माण्टेसरी विधि

(C) कहानी विधि

(D) ध्वनि साम्य विधि

132. मूल्यांकन का संरचनात्मक तथा योगात्मक रूप में वर्गीकरण किसने किया?

(A) मिकैल स्क्रीवेन

(B) स्किनर

(C) आर. ए. शर्मा

(D) डी. एन. श्रीवास्तव

133. निदानात्मक परीक्षाएँ ली जाती हैं –

(A) प्रतिभाशाली छात्रों का पता लगाने के लिए

(B) छात्रों की कमजोरी का पता लगाने के लिए

(C) छात्रों के मानसिक स्तर को जाँचने के लिए

(D) मानवीय मूल्यों का पता लगाने के लिए

134. निम्नलिखित में से असत्य कथन है – 

(A) मापन एकांगी, मूल्यांकन बहुमुखी है।

(B) मापन का क्षेत्र सीमित, मूल्यांकन का विस्तृत है।

(C) मापन परिमाणात्मक अभिव्यक्ति, मूल्यांकन परिमाणात्मक तथा गुणात्मक अभिव्यक्ति है।

(D) मापन के अभाव में मूल्यांकन का कार्य वैज्ञानिक है।

135. निदानात्मक परीक्षण का मुख्य उद्देश्य है –

(A) छात्र की कमजोरियों का पता लगाना 

(B) विद्यार्थियों के उपलब्धि स्तर को जाँचना

(C) विद्यार्थियों की अध्ययन के प्रति रुचि विकसित करना

(D) मूल्यांकन करना

136. ” एक आठ वर्षीय बालक अपने छोटे भाई की तरह घुटने चलता है।” यह उदाहरण है – 

(A) प्रतिगमन

(B) दमन

(C) युक्तिकरण

(D) क्षतिपूर्ति

137. स्पीयरमैन की अवधारणा के अनुसार ‘g’ इंगित करता है –

(A) समूह बुद्धि

(B) आनुवंशिक बुद्धि

(C) सामान्य बुद्धि

(D) श्रेणीगत बुद्धि

138. नेहा नवीनतम चलचित्र ‘ दृश्यम – 2’ देख रही है क्योंकि वह नायक व उसके परिवार की स्थिति को जानने हेतु सब्र नहीं कर पा रही है। यह उत्तम उदाहरण है –

(A) आंतरिक अभिप्रेरणा का

(B) बाह्य अभिप्रेरणा का

(C) दोनों आंतरिक व बाह्य अभिप्रेरणा का

(D) ना आंतरिक ना ही बाह्य अभिप्रेरणा का

139. अदिति प्रातःकालीन कक्षा में जाने के कारण नाश्ता कभी- कभी कर पाती है। पेट खाली रहने व पेट में गड़गाहट होने के कारण उसे खाने की इच्छा होती है। यह निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है ?

(A) अभिप्रेरणा

(B) अन्तर्नोद

(C) आवश्यकता

(D) बाह्य अभिप्रेरणा

140. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?

(A) विकास की प्रत्येक अवस्था के अपने खतरे हैं।

(B) विकास लम्बवत् सीधा न होकर वर्तुलाकार होता है ।

(C) विकास सामान्य से विशिष्ट की ओर अग्रसर होता है।

(D) विकास की गति की दर एक सी रहती है ।

141. ” शिक्षा मनोविज्ञान, मनोविज्ञान की वह शाखा है जो शिक्षण व सीखने से संबंधित है।” यह कथन दिया गया है।

(A) वुडवर्थ द्वारा

(B) स्किनर द्वारा

(C) सिम्पसन द्वारा

(D) पावलॉव द्वारा

142. 25 वर्षीय लड़का जिसकी मानसिक आयु 16 है का आई. क्यू.(l. Q. ) होगा –

(A) 156

(B) 100

(C) 64

(D) 48

143. किसी समूह में व्यक्ति की लोकप्रियता ज्ञात करने की सर्वोत्तम व्यक्तित्व आकलन विधि है –

(A) अवलोकन

(B) समाजमिति

(C) प्रश्नावली

(D) साक्षात्कार

144. किसी बालक के व्यक्तित्व के आकलन हेतु निम्न में से कौन सा परीक्षण सर्वाधिक उपयुक्त है ?

(A) बालक अन्तर्बोध परीक्षण

(B) प्रांसगिक अन्तर्बोध परीक्षण

(C) शब्द सहचर्य परीक्षण

(D) वाक्य पूर्ति परीक्षण

145. जिस प्रक्रिया में व्यक्ति दूसरों के व्यवहार को देखकर सीखता है न कि प्रत्यक्ष अनुभव के को कहा जाता है –

(A) अनुबंधन

(B) सामाजिक अधिगम

(C) प्रायोगिक अधिगम

(D) आकस्मिक अधिगम

146. अनसॉलिसिटेड ई-मेल को क्या कहते हैं ?

(A) स्पैम

(B) यूज़नेट

(C) फ्लेमिंग

(D) न्यूज ग्रूप

147. एक तकनीक है जिसके द्वारा डेटा वेयरहाउस में से सामरिक जानकारियों को निकाला जा सकता है।

(A) डेटा माइनिंग

(B) डेटा बेसेस

(C) डेटा वेयरहाउसिंग

(D) डेटा सपोर्ट सिस्टम

148. COBOL में ‘CO’ क्या दर्शाता है ?

(A) कम्प्यूटर ऑब्जेक्ट

(B) कम्प्यूटर ओरिएंटेड

(C) कॉमन ऑब्जेक्ट

(D) कॉमन ओरिएंटेड

149. निम्नलिखित में से कौन सा सुरक्षा प्रक्रिया से सम्बन्धित नहीं है ?

(A) एन्क्रिप्शन (Encryption)

(B) डिक्रिप्शन (Decryption)

(C) डिजिटल सिग्नेचर

(D) ई-कैश (e-cash)

150. गैरकानूनी प्रतिलिपि और सॉफ्टवेयर का वितरण करना कहलाता है

(A) स्क्रिप्टिंग

(B) फायरवॉल

(C) स्पूफिंग

(D) सॉफ्टवेयर पायरेसी

 

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!