Rajasthan Pashu Parichar Syllabus 2024 राजस्थान पशु परिचर की संशोधित विज्ञापन व पाठ्यक्रम जारी।

Rajasthan Pashu Parichar Syllabus 2024: राजस्थान पशु परिचर सिलेबस 2024, RSMSSB Animal Attendant Syllabus in Hindi 2024, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 का सम्पूर्ण सिलेबस जारी कर दिया है । राजस्थान पशु परिचर भर्ती के सिलेबस का इंतजार कर अभ्यर्थी नीचे नया सम्पूर्ण सिलेबस हिन्दी मे चेक कर सकते है ।

राजस्थान अधीनस्थ बोर्ड द्वारा राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2023 का संशोधित विज्ञापन जारी कर दिया गया है। जिसमे ऑनलाइन आवेदन 19 जनवरी 2024 से 17 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते है।

RAJASTHAN PASHU PARICHAR 2024
           RAJASTHAN PASHU PARICHAR 2024

भर्ती से जुड़ी खास बातें –

  1. आधार से सत्यापन
  2. आयु सीमा – 18 से 40 वर्ष
  3. योग्यता – 10 वीं उत्तीर्ण
  4. वेतनमान – पे मेट्रिक्स लेवल – 1
  5. आवेदन वापस लेने का अवसर

Rajasthan Pashu Parichar Exam Pattern 2024

राजस्थान पशु परिचर परीक्षा ऑफलाइन मोड मे एक ही परीक्षा का आयोजन होगा । बोर्ड द्वारा परीक्षा के पेपर मे कुल 150 प्रश्न 150 नंबरों के पूछे जाएंगे । पेपर को हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया गया है । पेपर मे 2 पार्ट होंगे जिसमे पहले पार्ट मे राजस्थान सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न व दूसरे पार्ट मे पशुओ से संबंधित प्रश्न पुछे जाएंगे
बोर्ड द्वारा पेपर मे सभी प्रश्न वस्तुनिष्ट प्रकार के पूछे जाएंगे । प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है । पेपर मे नेगेटिव मार्किंग भी दी गई है । गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटा जाएगा । वही परीक्षा मे न्यूनत्तम पास मार्किंग भी शामिल है पेपर मे न्यूनत्तम 40 प्रतिशत यानि 60 अंक प्राप्त करने अनिवार्य है ।

Rajasthan Pashu Parichar Syllabus 2024 भाग – 1

राजस्थान पशु परिचर भर्ती  प्रश्न पत्र के प्रथम के भाग मे कुल 105 प्रश्न पूछे जाएंगे । जिनके लिए 105 अंक निर्धारित है ।भाग प्रथम का वेटेज 70 प्रतिशत होगा। प्रथम भाग मे राजस्थान राज्य के विशिष्ट संदर्भ के साथ माध्यमिक स्तर के सामान्य ज्ञान जिसमे दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास, संस्कृति, कला, समसामयिक विषय आदि समाविष्ट हो, पर वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।

राजस्थान पशु परिचर सिलेबस 2024 भाग – 2

वही भाग द्वितीय मे कुल 45 प्रश्न पूछे जाएंगे । जिनके लिए 45 अंक निर्धारत है ।द्वितीय भाग का वेटेज 30 प्रतिशत रहेगा। दूसरे भाग मे पशुपालन से संबंधित निम्न बिन्दुओं का सामान्य ज्ञान जिसमे प्रदेश में पशुओं की प्रमुख देशी नस्लें, कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, संकर प्रजनन, दुग्ध दोहन दुग्ध स्रवण काल, स्वच्छ दूध उत्पादन, पशु एवं कुक्कुट प्रबंधन, जैविक अपशिष्टों का निस्तारण, संतुलित पशु आहार, चारा फसलें, चारा / चारागाह विकास, स्वस्थ एवं बीमार पशुओं की पहचान, पशुओं में अंतः एवं बाह्य परजीवी रोग, पशुओं में टीकाकरण, पशुधन प्रसार, भेड़, बकरियों का स्वास्थ्य कलेण्डर, ऊन, मांस, दूध व अंडों का देश व राज्य में उत्पादन व स्थान, प्रति व्यक्ति दूध/मांस/अंडों की उपलब्धता, प्रति पशु दूध की उत्पादकता, ऊन कतरन, भार ढोने वाले पशु, वर्मी कम्पोस्ट खाद, पशुओं के चमडे एवं हड्डियों का उपयोग, पशुओं की उम्र ज्ञात करना, पॉलीथीन से पशुओं/पर्यावरण को हानि, पशु बीमा, पशु क्रय के समय रखी जाने वाली सावधानियाँ, पशु मेलें, पशुगणना, गौशाला प्रबंधन, साफ सफाई का महत्व, गोबर. मूत्र का उचित निष्पादन, पशुधन उत्पादों का विपणन, डेयरी विकास गतिविधियों तथा पशुपालन विभाग की प्रमुख योजनायें आदि का समावेश हो, पर वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Rajasthan Pashu Parichar Online Test Series

राजस्थान अधीनस्थ बोर्ड द्वारा आयोजित पशु परिचर की तैयारी के लिए ऑनलाइन टेस्ट सीरीज प्रारम्भ की गई है । टेस्ट प्रतिदिन रात्रि 9 बजे आयोजित की जा रही है। जिसमे 30 प्रश्न पूछे जा रहे है । इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दी हुई लिंक पर जाकर निश्शुल्क टेस्ट दे सकते है। प्रत्येक टेस्ट की रैंक लिस्ट जारी की जाती है , जिससे आप अपने अंको का आंकलन कर सकते है।

टेस्ट देने के लिए – CLICK HERE

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!