कक्षा 11 अंतरा – ओमप्रकाश वाल्मीकि

कक्षा 11 अंतरा – ओमप्रकाश वाल्मीकि (1950 – 2013)

❖जन्म – बरला जिला मुजफ्फरनगर , उत्तरप्रदेश।

❖महाराष्ट्र में दलित लेखकों के संपर्क में आकर उनकी प्रेरणा से डॉ.भीमराव अंबेडकर की रचनाओं का अध्ययन किया ।

❖देहरादून स्थित आप्टो इलैक्ट्रोनिक फैक्टरी में एक अधिकारी के रूप में कार्य।

❖हिंदी में दलित साहित्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका।

❖सृजनात्मक साहित्य के साथ साथ आलोचनात्मक लेखन भी किया।

❖नाटकों के अभिनय और निर्देशन में भी रुचि।

❖अपनी आत्मकथा जूठन के कारण उन्हें हिंदी साहित्य में पहचान और प्रतिष्ठा प्राप्त हुई।

❖1993 में डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार ।

❖1995 में परिवेश समान से अलंकृत।

❖जूठन के अंग्रेजी संस्करण को न्यू इंडिया बुक पुरस्कार , 2004 से सम्मानित।

प्रमुख रचनाएँ –

कविता संग्रह –

❖सदियों का संताप

❖बस ! बहुत हो चुका

कहानी संग्रह –

❖सलाम

❖घुसपैठिये

आत्मकथा –

❖दलित साहित्य का सौंदर्य शास्त्र

❖जूठन

 

 

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!