हिंदी साहित्य

Hindisahitya

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 26 सितंबर 2021 को राजस्थान के विभिन्न जिला स्तर पर परीक्षा का आयोजन करवाया गया | REET LEVEL 1 का परिणाम जारी होने के बाद सफल अभ्यर्थियों से बीकानेर निदेशालय द्वारा फोरम भरवाया गया | अब निदेशालय द्वारा अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी | मेरिट में योग्य अभ्यर्थियों को तृतीय श्रेणी शिक्षक ( कक्षा 1 से 5 तक ) के लिए नियुक्ति द जाएगी | REET LEVEL 1 CUT OFF 2022 SUBJECT WISE / CATEGORY WISE चेक करें |

LEVEL 1 के सफल अभ्यर्थी अपनी मेरिट LIST का बेसब्री से इंतजार कर रहे है | REET LEVEL 2 रद्द होने बाद REET LEVEL 1 के अभ्यर्थियों से ही तृतीय श्रेणी शिक्षक के लिए FORM भरवाया गया | अब REET LEVEL 1 में संभावित मेरिट कितनी जाएगी उसकी जानकारी हम उपलब्ध करवाने जा रहे है |

REET LEVEL 1 LATEST NEWS TODAY

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने ताजा जारी सूचना में बताया है, की रीट भर्ती के लिए इस बार प्रॉसेस को थोड़ा बदला गया हैं। इस बार मेरिट लिस्ट से पहले डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन किया जायेगा। जिसके लिए दोगुने अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में शामिल किया जायेगा। डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रकिया पूर्ण होने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी। इसके साथ ही निदेशालय ने यह भी कहा है की इस बार reet level 1 document verification जिला परिषद की जगह खुद प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय करेगा। एक बार दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद 15,500 पदों के लिए मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी। जहां पिछले सालों में पहले मेरिट लिस्ट तैयार की जाती थी और उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन किया जाता था। इस बार इसका उल्टा किया जा रहा है। पहले दोगुना अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन किया जायेगा और मैरिट लिस्ट तैयार की जायेगी।

REET LEVEL 1 CUT OFF 2022 EXPECTED

जानकारों के अनुसार REET LEVEL 1 की CUT OFF मेरिट 120 से 125 अंक तक रह सकती है | REET LEVEL 1 की मेरिट CATEGORY अनुसार जारी की जाएगी | आवेदन प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है , अब जल्द ही बीकानेर निदेशालय द्वारा मेरिट LIST जल्द ही जारी की जाएगी | मेरिट LIST जारी हो जाने के बाद सफल उम्मीदवारों को DOCUMENT सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा | इसके बाद स्कूल आवटन कर दी जाएगी | Rajasthan 3rd Grade Teacher Cut off 2022

REET DOCUMENT VERIFICATION LIST 2022

REET डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सभी अभ्यर्थियों को निम्न REET Document Required होंगे। सभी अभ्यर्थी नीचे दी गई लिस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े।

मूल आवेदन पत्र (3rd ग्रेड भर्ती का ऑनलाइन फॉर्म)

आवेदक का घोषणा पत्र 15.1 (3rd ग्रेड विज्ञप्ति में बिंदु संख्या 15.1 के अनुसार)

सेकेंडरी अंकतालिका की प्रमाणित प्रति

सीनियर सेकेंडरी अंक तालिका तालिका की प्रमाणित प्रति

स्नातक अंकतालिका की प्रमाणित प्रति

स्नातकोत्तर अंकतालिका की प्रमाणित प्रति

बीएसटीसी/बीएड प्रवेश दिनांक

बीएसटीसी/बीएड समकक्ष की अंकतालिका की प्रमाणित प्रति

REET – 2021 प्रमाण पत्र

मूल निवास प्रमाण पत्र

EWS प्रमाण पत्र

REET LEVEL 1 DOCUMENT VERIFICATION

जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, एमबीसी के लिए वैध अवधि का प्रमाण पत्र)

विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र प्रमाणित प्रति (विवाहित होने की स्थिति में )

विधवा होने की स्थिति में विधवा शपथ पत्र साथ ही पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र की प्रति

अविवाहित शपथ पत्र (अविवाहित होने की स्थिति में )

विवाहित होने का शपथ पत्र (यदि विवाह 22.05.2006 से पूर्व विवाह हुआ हो)

परित्यक्ता होने पर न्यायालय निर्णय या सर्टिफिकेट प्रति

संतान संबंधी शपथ पत्र

भूतपूर्व सैनिक होने की स्थिति में डिस्चार्ज बुक प्रति

उत्कृष्ट खिलाड़ी होने की स्थिति में प्रमाणपत्र प्रति

विशेष योग्यजन होने की स्थिति में सक्षम अधिकारी से प्रमाणित प्रति

दहेज संबंधी प्रमाण पत्र

पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र (6 महीने से पुराना मान्य नही होगा, ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनो मान्य है)

जिला चिकित्सा अधिकारी या पीएमओ द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र की मूल प्रति (एक सप्ताह से पुराना नही होना चाहिए)

राजकीय सेवा में कार्यरत होने पर विभाग द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र अन्य दस्तावेज ( अगर अगर कोई हो )

REET LEVEL 1 CUT OFF CATEGORY WISE

CategoryMarks ( Male )Marks ( Female )
General120 – 125118 – 123
E.W.S.116 – 120114 – 118
0BC114 – 118110 – 115
MBC112 – 116110 – 115
SC105 – 110103 – 108
ST103 – 108100 – 105

REET DOCUMENT VERIFICATION IMPORTANT LINKS

VACANCYREET 2021 LEVEL 1
Document Verification DateComing soon
Official sitereetbser21.com

Leave a Comment

error: Content is protected !!