हिंदी साहित्य

Hindisahitya

1.भारतेंदु हरिश्चंद्र द्वारा संपादित मासिक पत्रिका ‘कवि वचन सुधा ‘ का प्रकाशन कब आरम्भ हुआ था ?

A.1868 ई.

B.1870 ई.

C.1875 ई.

D.1900 ई.

A.1868 ई.


2.तुलसीदास को मुगल काल का सबसे बड़ा व्यक्ति किसने माना है ?

A.हजारी प्रसाद द्विवेदी ने

B.जॉर्ज ग्रियर्सन ने

C.स्मिथ ने

D.आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने

C. स्मिथ ने


3.’गोद लिए हुलसी फिरै तुलसी सो सूत होय ‘ उक्त पंक्ति किसकी है ?

A.सूरदास की

B.केशव की

C.सेनापति की

D.रहीम की

ड्3.रहीम की


4.किस कवि की पालकी में बुंदेलखंड के एक शासक ने अपना कंधा लगवाया ?

A.भूषण

B.सेनापति

C.विद्यापति

D.पद्माकर

A. भूषण


5.रीतिकाल के किस कवि ने श्रृंगार , वीर और भक्ति रस की रचनाएँ लिखी ?

A.भूषण ने

B.पद्माकर ने

C.घनानंद ने

D.सेनापति ने

B. पद्माकर ने


6.कविराज शिरोमणि किस कवि की पदवी थी ?

A.पद्माकर की

B.मतिराम की

C.बिहारी की

D.देव की

A. पद्माकर की


7.केशव किस प्रकार के आचार्य कवि माने जाते हैं ?

A.रीतिवादी 

B.रसवादी

C.अलंकार वादी

D.वक्रोक्ति वादी

C. अलंकार वादी


8.’काली पहाड़ी’ नामक ग्राम किस कवि को जागीर के रूप में दिया गया था ?

A.घनानंद को

B.बिहारी को

C.सेनापति को

D.पद्माकर को

B. बिहारी को


9.बिहारी सतसई की अमरचन्द्रिका टीका किसने लिखी थी ?

A.रत्नाकर ने

B.भगवाद्दीन ने

C.कृष्ण कवि ने

D.सुरति मिश्र ने

D. सुरति मिश्र ने


10.’भाषा पर जैसा अचूक अधिकार इनका था वैसा और किसी कवि का नही ।’ घनानंद के विषय मे यह उक्ति किस आलोचक की है ?

A.हजारी प्रसाद द्विवेदी का

B.आचार्य रामचंद्र शुक्ल का

C.डॉ. नगेन्द्र का

D.विश्वनाथ प्रसाद मिश्र का

B. आचार्य रामचंद्र शुक्ल का



Leave a Comment

error: Content is protected !!