हिंदी साहित्य

Hindisahitya

रीट मैंस की संशोधित विज्ञप्ति जारी, District Wise Classification of Reet Level 1, REET Mains Revised Notification 2023, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की संशोधित विज्ञप्ति जारी कर दी है । बोर्ड द्वारा जारी इस संशोधित विज्ञप्ति मे पदों का वर्गीकरण दुबारा से किया है । आपको बता दे राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर के 48000 पदों के लिए बोर्ड द्वारा 25 फरवरी से 01 मार्च 2023 तक रीट मैंस परीक्षा का आयोजन किया गया । बोर्ड ने आज रीट मैंस की संशोधित विज्ञप्ति जारी कर रीट लेवल 1 के 21000 पदों के लिए नया वर्गीकरण जारी किया गया है । बोर्ड द्वारा प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य / विशेष शिक्षा) (लेवल प्रथम, कक्षा 1 से 5 तक) सीधी भर्ती – 2022 हेतु विज्ञापन संख्या 12 / 2022 दिनांक 16.12.2022 को जारी कर अभ्यर्थियों से लेवल- प्रथम के 21000 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये थे । REET Mains Revised Notification 2023 रीट मैंस की संशोधित विज्ञप्ति जारी । पदों का नया वर्गीकरण जारी ।

District Wise Classification of Reet Level 1
     District Wise Classification of Reet Level 1

REET Mains Revised Notification 2023

REET Mains Revised Notification 2023
रीट मैंस की संशोधित विज्ञप्ति जारी, REET Mains Revised Notification 2023, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की संशोधित विज्ञप्ति जारी कर दी है । बोर्ड द्वारा जारी इस संशोधित विज्ञप्ति मे पदों का वर्गीकरण दुबारा से किया है । आपको बता दे राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर के 48000 पदों के लिए बोर्ड द्वारा 25 फरवरी से 01 मार्च 2023 तक रीट मैंस परीक्षा का आयोजन किया गया ।

उक्त पदों पर बोर्ड द्वारा दिनांक 25.02.2023 को परीक्षा का आयोजित की गई है। प्रारम्भिक शिक्षा विभाग, बीकानेर द्वारा प्राथमिक विद्यालय अध्यापक ( सामान्य / विशेष शिक्षा) (लेवल- प्रथम, कक्षा 1 से 5 तक) के पदों की संशोधित अर्थना बोर्ड को भिजवाई है। अब बोर्ड द्वारा विभाग से प्रेषित संशोधित श्रेणीवार वर्गीकरण के अनुसार भर्ती की कार्यवाही की जायेगी । अतः विभाग द्वारा प्रेषित संशोधित अर्थना के अनुसार पदों का श्रेणीवार वर्गीकरण संलग्न परिशिष्ट 01 से 08 तक पुनः जारी किया जा रहा है।
बोर्ड ने रीट मुख्य परीक्षा भर्ती के लिए 48000 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है । जिसमे रीट लेवल 1 टीचर के 21000 पद व रीट शिक्षक लेवल 2 भर्ती के 27000 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया है । राजस्थान थर्ड ग्रेड भर्ती 2022 के लिए अनुसूचित क्षेत्र के तहत कुल 6018 हजार पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है वहीं गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 41482 पदों पर के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है ।

District Wise Classification of Reet

Reet level 1 में 21000 पदों में सर्वाधिक पद जयपुर जिले में उसके बाद बाड़मेर दूसरे स्थान पर तथा जोधपुर तीसरे स्थान पर । राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड ने  मुख्य परीक्षा भर्ती के लिए 48000 पदों पर विज्ञापन जारी किया गया , जिसमे लेवल 1 ( कक्षा 1 से 5) के लिए 21000 पद व लेवल द्वितीय ( कक्षा 6 से 8) के लिए 27000 पदों  पर विज्ञापन जारी किया गया। इसमे अनुसूचित क्षेत्र के लिए 6018 पदों पर विज्ञापन भी शामिल है।

REET DISTRICT WISE CLASSIFICATION LINK

DISTRICT WISE POST CLICK HERE
OFFICIAL WEBSITE CLICK HERE
JOIN TELEGRAM CLICK HERE

Leave a Comment

error: Content is protected !!