हिंदी साहित्य

Hindisahitya

हिंदी साहित्य का इतिहास

आदिकाल ( सन 993 ई. से  1318 ई. तक)

हिंदी शब्द की व्युत्पत्ति –

हिंदी शब्द की व्युत्पत्ति संस्कृत भाषा के ‘सिंधु’ शब्द से मानी जाती है।

सिंधु नदी के आस पास का क्षेत्र सिंधु प्रदेश कहलाता था।

हिंदी भाषा का उद्भव और विकास –

भारतीय भाषा का प्राचीनतम ग्रंथ ऋग्वेद है।

ऋग्वेद की भाषा संस्कृत थी ।

संस्कृत भाषा का समय 1500 ईसा पूर्व से 500 ईसा पूर्व तक रहा।

संस्कृत भाषा दो प्रकार की थी – पहली वैदिक संस्कृत व दूसरी लौकिक संस्कृत ।

वैदिक संस्कृत में वेद , उपनिषद , आरण्यक , ब्राह्मण एवं दर्शन आदि ग्रंथों की रचना हुई ।

लौकिक संस्कृत में रामायण व महाभारत इत्यादि ग्रंथों की रचना हुई ।

लौकिक संस्कृत से पाली भाषा , पाली भाषा से प्राकृत भाषा , प्राकृत भाषा से अपभ्रंश , अपभ्रंश से हिंदी भाषा ।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!